Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

SSC भर्ती 2025: जून में आई तीसरी बड़ी वैकेंसी, 12वीं पास तुरंत करें आवेदन

SSC Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपकी टाइपिंग/स्टेनो अच्छी है, तो SSC ने आपके लिए शानदार मौका निकाला है। SSC (Staff Selection Commission) ने Stenographer Grade C और D पदों के लिए भर्ती 2025 का ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें इच्छुक उम्मीदवार 6 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं







यह भर्ती विभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में ग्रेड C और ग्रेड D स्टेनोग्राफर पदों के लिए की जा रही है।


आज हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी, जैसे कि एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और शुल्क के बारे में बताएंगे।

कुल पदों की संख्या

स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के पदों के लिए आवेदन प्रारंभ हो गया है। मिली हुई ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, कुल पदों की संख्या 261 है।


जरूरी तारीखें


1 आवेदन शुरू 6 जून 2025
2 अंतिम तारीख 26 जून 2025
3 फीस भरने की आखिरी तारीख 27 जून 2025
4 फॉर्म सुधारने की तारीख 1 - 2 जुलाई 2025
5 परीक्षा की तारीख 6 से 11 अगस्त 2025

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


आयु सीमा:

ग्रेड C: 18-30 साल (01/08/2025 को)

ग्रेड D: 18-27 साल (01/08/2025 को)

आयु में छूट:

SC/ST: 5 साल

OBC: 3 साल

PwBD: 10-15 साल

Ex-Servicemen: 3 साल (सेवा अवधि घटाने के बाद)

शैक्षिक योग्यताः उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना अनिवार्य है


आवेदन शुल्क


वर्ग फीस

General/OBC ₹100
SC/ST/Women/PwD ₹0 (कोई फीस नहीं)


पेमेंट मोड: ऑनलाइन (UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग)


चयन प्रक्रिया


1. Computer-Based Test (CBT)

200 नंबर का पेपर होगा

निगेटिव मार्किंग: हर गलत जवाब पर -0.25

विषय: General Intelligence, General Awareness, English



2. Skill Test (स्टेनो टेस्ट)

Grade C: 100 शब्द/मिनट

Grade D: 80 शब्द/मिनट

कंप्यूटर पर ट्रांसक्रिप्शन करना होगा





---

📲 आवेदन कैसे करें?


1. SSC की वेबसाइट पर जाएं: ssc.gov.in

2. OTR (One Time Registration) करें

3. फॉर्म भरें – अपनी डिटेल्स, फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें

4. फीस भरें (अगर लागू हो)

5. फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट रख लें



📚 तैयारी कैसे करें?


CBT के लिए सामान्य ज्ञान, अंग्रेज़ी और तर्कशक्ति पर फोकस करें

पिछले सालों के पेपर हल करें

स्टेनो स्किल के लिए डेली प्रैक्टिस करें, टाइपिंग स्पीड बढ़ाएं










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ